आगरा। मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म में संजय दत्त ने जिस तरह से ब्लूटूथ का इस्तेमाल करके डॉक्टर की परीक्षा उत्तीर्ण की थी उसी की तर्ज पर कुछ जवान सेना में भर्ती होने का ख्वाब सजाए एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे थे। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में सेना में जनरल ड्यूटी सिपाही पद के लिए लिखित परीक्षा थी लेकिन इस परीक्षा के दौरान सेना पुलिस ने छह ऐसे अभ्यर्थियों को पकड़ा जो नकल के लिए अपने पास ब्लूटूथ डिवाइस को छिपाकर लाए थे। सेना पुलिस ने तुरंत मुन्ना भाइयों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की। इस पूछताछ में चार मुन्ना भाइयों के निवास प्रमाण पत्र फर्जी निकले। सेना पुलिस ने तुरंत सभी को सदर पुलिस को सुपुर्द किया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
5 अगस्त को तालबेहट झांसी में सेना में जनरल ड्यूटी सिपाही पद के लिए शारीरिक व मेडिकल परीक्षा संपन्न हुई थी जिसकी लिखित परीक्षा शनिवार को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुई। इस परीक्षा में शारीरिक परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से थी लेकिन परीक्षार्थियों का अच्छा खासा जमावड़ा सुबह से ही लगने लगा। लिखित परीक्षा में प्रवेश के लिए सभी की गहनता से चेकिंग की गई और इस सख्त चेकिंग के दौरान ही 6 अभ्यर्थियों को सेना पुलिस ने पकड़ लिया। वह सभी परीक्षा में नकल के लिए ब्लूटूथ डिवाइस छिपाकर लाए थे। सेना पुलिस की चौकसी के चलते मुन्ना भाई परीक्षा कक्ष तक भी नहीं पहुंच सके। सेना पुलिस के नायब सूबेदार बसप्पा, हवलदार जीबी सिंह नायक सुबोध कुमार ने सभी आरोपियों से पूछताछ की और उसके बाद उन्हें सदर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। इनमें 4 अभ्यार्थियों के निवास प्रमाण पत्र तक फर्जी निकल गए।
पकड़े गए शातिर अभ्यार्थी रवि कुमार मूल रूप से नोएडा का निवासी है। उसने मैनपुरी का फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाया था। इसी तरह से अलीगढ़ निवासी अमित कुमार ने भी मैनपुरी का निवास प्रमाण पत्र बनवाया था। अलीगढ़ का दीपक जालौन का निवासी बन गया और नोएडा के कन्हैया ने खुद को इटावा का निवासी दर्शाया।