Home » घने कोहरे का क़हर :आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक दर्जन से अधिक वाहन टकराए, देखें वीडियो

घने कोहरे का क़हर :आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक दर्जन से अधिक वाहन टकराए, देखें वीडियो

by admin
Heavy fog havoc: More than a dozen vehicles collided on Agra-Lucknow Expressway, watch video

Firozabaad. घने कोहरे का कहर शनिवार सुबह देखने को मिला। अचानक बदले मौसम के कारण सुबह काफी कोहरा था। इस कारण आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए तो वहीं वाहन सवार भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना शनिवार सुबह फिरोजाबाद जिले के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की है। घने कोहरे के कारण आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 76 कठफोरी पर भीषण हादसा हो गया। बताया जाता है कि आगरा से लखनऊ जा रही स्लीपर कोच बस में पीछे से अर्टिगा कार टकरा गई। इसके बाद अर्टिगा कार के पीछे आ रहे वाहन अनियंत्रित होकर एक दूसरे से टकराते रहे।

Heavy fog havoc: More than a dozen vehicles collide on Lucknow Expressway, watch video

लगभग एक दर्जन कारें आपस में टकरा गई। आपस में कारों के टकराने से वाहन सवारों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी तो बचाव कार्य के लिए मौके पर फिरोजाबाद पुलिस तुरंत पहुंच गए और घायलों को तुरंत सैफई अस्पताल पहुंचाया गया।

बताया जाता है कि आधे घंटे के अंतराल में इस घटना में चार बसें समेत 15 वाहन आपस में टकराए हैं। हादसे में दो वाहन अत्यधिक क्षतिग्रस्त हुए हैं। इन वाहनों में फंसे यात्रियों को वह मुश्किल बाहर निकाला गया।

Heavy fog havoc: More than a dozen vehicles collide on Lucknow Expressway, watch video

घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। कई थानों का फोर्स भी तैनात कर दिया गया। पुलिस प्रशासन ने तुरंत क्रेन को मंगा कर क्षतिग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेस वे से हटाने के साथ-साथ राहत कार्य शुरू करवाया। इस भीषण हादसे के बाद जाम की स्थिति को देखकर आगरा की तरफ से आने वाले वाहनों को एनएच से होकर निकाला गया।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles