Home » देवा गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार, देखिये शहर में क्या होनी थी बड़ी घटना

देवा गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार, देखिये शहर में क्या होनी थी बड़ी घटना

by pawan sharma

आगरा। आगरा की थाना शमशाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। देवा गैंग के छह सदस्यों को शमशाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जी हां यह वही देवा है जो थाना ताजगंज से 25000 का इनामी है। देवा गैंग का लूट, डकैती, छिनैती और अन्य वारदातों में अपना एक इतिहास है।

देवा गैंग के सदस्यों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। थाना शमशाबाद पुलिस ने देवा गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

और सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। जबकि गैंग के तीन सदस्य अभी भी फरार चल रहे हैं।

इस गैंग की अपनी एक और खासियत बताई जा रही है। गैंग के सदस्यों में छोटे उर्फ चोब सिंह गिरफ्तार किया गया है ।

छोटे उर्फ चौब सिंह ने गैंग के सदस्यों को लाभ पहुंचाने और आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए किसी और को नहीं बल्कि खास अपने भाई को लूटने की साजिश रची थी।

बताया जा रहा है कि बीती रात को थाना शमशाबाद और एसओजी, क्राइम ब्रांच टीम को देवा गैंग के सदस्यों की आहट की सूचना मिली।

बस आमना-सामना बदमाशों से हुआ और गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया ।

पकड़े गए बदमाशों से 5 मोटरसाइकिल, देसी तमंचे, चाकू सहित अन्य सामान को भी बरामद किया गया है।

देवा गैंग सदस्यों में गिरफ्तार होने वाले राहुल उर्फ दबंग, रमन,बंटी उर्फ गोले, सुरेंद्र कुशवाहा,राजा उर्फ सद्दाम,और छोटे उर्फ चौब सिंह शामिल है।

मुख्य सरगना और 25000 का इनामी देवेंद्र फरार हो गया है। देवेंद्र उर्फ देवा और अन्य दो फरार बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

और दावा किया जा रहा है कि गैंग का मुख्य सरगना और 25000 का इनामी देवा और उसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया जाएगा।

थाना शमशाबाद से मनीष शर्मा और श्यामवीर की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Comment