Home » एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 6 दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन, देश भर से 8 टीमों ने लिया भाग

एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 6 दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन, देश भर से 8 टीमों ने लिया भाग

by admin
6-day competition organized at Eklavya Sports Stadium, 8 teams from across the country participated

आगरा। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला हॉकी संघ के बैनर तले स्व. श्रीमती शिव देवी स्मृति प्राइज मनी सेवन ए साइड हॉकी आमंत्रण प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है। यह प्रतियोगिता 6 दिनों तक चलेगी जिसका शुभारंभ इनकम टैक्स कमिश्नर दिल्ली अमर पाल सिंह लोधी ने किया। शुभारंभ के अवसर पर एक मैच खेला गया जिसमें हॉकी खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया तो वहीं मुख्य अतिथियों ने हॉकी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए और बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

क्रिसमस पर्व के अवसर पर छह दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता जिला हॉकी संघ के बैनर तले कराई जा रही है। इस प्रतियोगिता में देश भर से 8 टीमों ने भाग लिया है। जिसमें से 4 टीमें आगरा की हैं। यह प्रतियोगिता नॉकआउट बेसिस पर आधारित होगी।

मुख्य अतिथि इनकम टैक्स कमिश्नर दिल्ली अमरपाल सिंह का कहना था कि समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं से स्थानीय स्तर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है। इससे वह अपनी खेल प्रतिभाओं को सभी के सामने रख पाते हैं तो वहीं आगे बढ़ने का भी उन्हें मौका मिलता है। ऐसे आयोजन समय-समय पर होने चाहिए।

6-day competition organized at Eklavya Sports Stadium, 8 teams from across the country participated

एनआईएस कोच अजय सिंह लोधी का कहना था कि एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में यह प्रतियोगिता 6 दिनों तक चलेगी। 6 दिनों तक खिलाड़ी हॉकी के मैदान पर अपना दमखम दिखाएंगे। यह प्रतियोगिता नॉकआउट बेसिस पर है जिसका फाइनल 30 दिसंबर को होगा।

इस दौरान सपा नेता लाल सिंह लोधी, आयोजन कर्ता धर्मेंद्र राजपूत अधीक्षक भारतीय सीमा शुल्क आदि मौजूद रहे।

Related Articles