आगरा। बिना अनुमति के सपा प्रत्याशी द्वारा सैकड़ों समर्थकों के साथ चुनावी सभा करने एवं आचार संहिता और कोविड प्रोटोकोल नियमों का उल्लंघन करने पर तैनात पुलिस ने सपा प्रत्याशी समेत 200 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताते चलें कि सपा प्रत्याशी पर अलग-अलग थानों में लगभग 5 मुक़दमे दर्ज़ हो चुके हैं।
बाह विधानसभा से सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा द्वारा लगातार आदर्श आचार संहिता एवं कोविड प्रोटोकॉल नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है जिससे लगातार पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किए जा रहे हैं। इसी क्रम में थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को पडुआपुरा गांव में बिना अनुमति के सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ चुनावी सभा आयोजित की थी। जिसे लेकर सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा एवं सैकड़ों अज्ञात समर्थकों द्वारा चुनावी सभा में आदर्श आचार संहिता धारा 144 एवं कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। जबकि चुनाव आयोग ने ओमीक्रोन को राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनावी सभा एवं रैली सहित भीड़ एकत्रित करने पर पूर्ण पाबंदी लगाई हुई है। मगर सपा प्रत्याशी द्वारा लगातार कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए मजाक बना दिया गया है।
सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने तत्काल बाह से सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा सहित 200 अज्ञात समर्थकों पर आदर्श आचार संहिता धारा 144 एवं कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर पिनाहट पुलिस ने धारा 188, 269, 3, 4 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
आपको बता दें सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा पर पूर्व में थाना बाह, जैतपुर, चित्राहाट में आचार संहिता उल्लंघन को लेकर 4 मुकदमा दर्ज हो चुके हैं। पिनाहट पुलिस द्वारा आचार संहिता एवं कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर 5वां मुकदमा दर्ज किया गया है।
इसी संदर्भ में क्षेत्राधिकारी पिनाहट दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बिना अनुमति के सपा प्रत्याशी द्वारा समर्थकों के साथ सभा आयोजित की गई सोशल मीडिया पर वीडियो-फोटो वायरल होने पर आचार संहिता उल्लंघन को लेकर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।