Home » जलभराव की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन जारी, कांग्रेस नेत्री की हालत बिगड़ी

जलभराव की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन जारी, कांग्रेस नेत्री की हालत बिगड़ी

by admin
Protests continue over the problem of water logging, Congress leader's condition deteriorates

आगरा जनपद के कस्बा बाह क्षेत्र से सटे बिजौली गांव के मुख्य मार्ग पर कई वर्षों से जलभराव की समस्या को लेकर 6 दिन से ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है जिसे लेकर कांग्रेसी नेत्री की हालत बिगड़ गई। चिकित्सकों की टीम ने मौके पर पहुंच उनके स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें कुछ खाने-पीने की सलाह दी लेकिन कांग्रेस नेत्री ने नहीं मानी।

आपको बता दें बाह कस्बा क्षेत्र के बिजौली से केंजरा को जाने वाले मुख्य मार्ग पर बीते कई वर्षों से जलभराव की समस्या बनी हुई है। कस्बा क्षेत्र से निकलने वाला गंदा पानी नाला नहीं होने के कारण मुख्य मार्ग पर ही भर जाता है जिससे मार्ग तालाब में तब्दील हो गया है। रोजाना दर्जनों गांव को जाने वाले ग्रामीण इसी मार्ग से अपनी जान जोखिम में डालकर पानी के बीच होकर गुजरते हैं। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से की मगर कोई फायदा नहीं हुआ। पानी की निकासी के लिए कोई विशेष इंतजाम नहीं की गये।

इस समस्या को लेकर ग्रामीणों का 6 दिन से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है। धरना प्रदर्शन में लोग अपनी समस्या के निदान के लिए मांग कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन कांग्रेश की निवर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन में कांग्रेस नेत्री मनोज दीक्षित ने 24 घंटे से कोई जलपान नहीं किया जिसके चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम धरना प्रदर्शन स्थल पहुंची, जहां डॉ० बी पी सिंह ने कांग्रेस नेत्री की तबियत की जांच की और ग्लूकोज लगाने के साथ उन्हें खाने पीने की सलाह दी।

लेकिन कांग्रेस नेत्री ने स्वास्थ विभाग की टीम को अपने आपको स्वस्थ बताया और कहा कि जब तक समस्या का निदान नहीं तब तक जलपान नहीं।

वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि बड़ी विडंबना है कि छठवें दिन तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने ग्रामीणों की समस्या को सुनने की कोशिश नहीं की है। प्रशासन जनप्रतिनिधियों के दबाव में कार्य कर रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी को धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचने की मांग की है। जब तक समस्या का निदान नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

इस दौरान धरना प्रदर्शन में रामदुलारे शर्मा, हरेलाल मास्टर, उदयराज, ललित, रामजीलाल ,कौशल, रामनिवास गुर्जर, शिववीर गुर्जर, दिलीप बर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख, शिवाजी गुर्जर, सरोज वर्मा, करण सिंह प्रजापति, राधा वर्मा, सरवन सिंह पुरवशी, राजेश शर्मा ,अजीत भदौरिया, बीकेस गुप्ता, महेश वर्मा, संजय यादव, रामबरन यादव, रमेश मेडिकल, मंसाराम बघेल, संजीव कुशवाहा, बीरी सिंह बघेल, अजय सिंह राजावत, अरुण उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles