Home » बैंककर्मियों को बंधक बनाकर 57 लाख की लूट, आगरा पुलिस में हड़कंप

बैंककर्मियों को बंधक बनाकर 57 लाख की लूट, आगरा पुलिस में हड़कंप

by admin
57 lakh looted as bankers hostage, Agra police agitated

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शाम करीब पांच बजे हुए एक सनसनीखेज घटनाक्रम में हथियारबंद दुस्साहसी बदमाशों ने ओवरसीज बैंक में कर्मचारियों को बंधक बनाकर 57 लाख की डकैती डाल दी। पांच बदमाश बाइकों पर थे। वारदात के बाद सभी भाग निकले। अब नाकेबंदी कर उनकी तलाश की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर हाईवे पर रोहता चौराहा स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में 56.94 लाख रुपये की डकैती डाली गई है। कर्मचारियों को बंधक बनाकर हथियारबंद बदमाशों ने कैश लूटा है। बदमाश बैंक बंद होने के समय आए थे। सभी बदमाश बाइकों पर थे। भागते समय उन्हें लोगों ने देखा। उनकी संख्या पांच बताई जा रही है। इनमें से चार बदमाश बैंक के अंदर घुसे थे।

57 lakh looted as bankers hostage, Agra police agitated

इस सनसनीखेज डकैती की सूचना पर एडीजी, आईजी, एसएसपी, एसपी सिटी मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि बैंक में लूट हुई है। तुरंत बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कर दी गई। बॉर्डर स्कीम लागू कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। हालांकि अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।

Related Articles