Home » आरपीएफ की फर्जी आईडी लेकर कर रहे थे गांजे की तस्करी, गैंग के तीन सदस्य हुए गिरफ्तार, दो फरार

आरपीएफ की फर्जी आईडी लेकर कर रहे थे गांजे की तस्करी, गैंग के तीन सदस्य हुए गिरफ्तार, दो फरार

by admin
Smuggling of ganja with fake ID of RPF, three gang members arrested, two absconding

आगरा। एसएसपी आगरा के आदेश पर चेकिंग में लगी थाना मलपुरा पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम को सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी मलपुरा का राहुल, संभल का रहमान और सलमान है। पूछताछ के दौरान इन आरोपियों से 10 किलो गांजा, सात आधार कार्ड, एक आरपीएफ सिपाही का फर्जी कार्ड, तीन मोबाइल और एक फ्लाइट टिकट बरामद की है। पुलिस ने बताया कि इस गैंग में पांच लोग शामिल हैं। जो विशाखापट्टनम से गांजे की तस्करी करते हैं और आगरा में बेचते हैं।

गैंग के दो सदस्य मलपुरा का कपिलेंद्र चाहर उर्फ केडी और चंदौसी का मोंटी उर्फ फैजान फरार है। पुलिस हिरासत में आए सभी आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी मिल गया है। सोमवार को इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी।

आरोपियों से पूछताछ और माल बरामदगी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस का दावा है कि गैंग के फरार बाकी दो आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles