Home » मुठभेड़ में 50 हज़ार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, आगरा के एक व्यापारी की हत्या में था वांछित

मुठभेड़ में 50 हज़ार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, आगरा के एक व्यापारी की हत्या में था वांछित

by admin
50 thousand prize crook arrested in the encounter, wanted in the murder of a businessman from Agra

Agra. फ्रीगंज के एक अपार्टमेंट में व्यापारी की हत्या कर लूटपाट करने के मामले में फरार चल रहा 50 हजार के इनामी बदमाश को आगरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। हरीपर्वत थाना क्षेत्र में रविवार रात हुई मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के एसएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

पिछले दिनों हरीपर्वत थाना क्षेत्र के फ्रीगंज स्थित तिरंगा अपार्टमेंट में बुजुर्ग व्यापारी किशन गोपाल अग्रवाल की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। अलमारी की तिजोरी खोलकर उसमें रखे गहने और नकदी लेकर बदमाश फरार हो गए। इस मामले में नीलम यादव और यज्ञपाल सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस ने पर्दाफाश कर आरोपितों को जेल भेज दिया गया था लेकिन इस मामले में विजय उर्फ करुआ अभियुक्त फरार हो गया था। विजय उर्फ करुआ की गिरफ्तारी न होने पर आइजी नवीन अरोरा ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।

एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि रविवार रात को करुआ के हरीपर्वत क्षेत्र में होने की सूचना मिली। वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इस सूचना पर घेराबंदी की गई। उसी दौरान मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी जिसे रोकने पर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगा। जवाबी कार्यवाही में मुठभेड़ शुरू हो गयी और बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और इलाज़ के लिए उसे आगरा एसएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उससे बाइक और तमंचा बरामद हुआ है। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि बदमाश व्यापारी की हत्या और लूटपाट में शामिल था।

Related Articles