आगरा। गुरुवार को अछनेरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम देकर शातिर बावरिया गिरोह के 5 सदस्य को गिरफ्तार किया है। इन शातिर अपराधियों के गिरफ्तार होने के साथ ही 31 दिसंबर 2019 को कस्बा अछनेरा में मेडिकल की दुकान में हुई लूट की घटना का भी खुलासा हो गया। मेडिकल की दुकान में बावरिया गिरोह के इन सदस्यों ने ही लूट की वारदात को अंजाम दिया था। थाना पुलिस ने पांचों शातिर बावरिया गिरोह के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
थाना पुलिस ने बताया कि 31 दिसंबर को वादी मुरालीलाल गर्ग निवासी किरावली थाना अछनेरा ने कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचे के बट से सिर में चोट मारकर लूट की घटना की शिकायत दर्ज कराई थी। इस तहरीर के बाद से ही शातिर अपराधियों की धरपकड़ के प्रयास चल रहे थे। थाना पुलिस ने बताया कि मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि कुछ शातिर अपराधी दक्षिणी बाईपास पर घटना करने की फिराक में घूम रहे हैं। इसी सूचना पर मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंचे तो नीले रंग की बेलेनो कार खड़ी मिली जिसके अंदर लाइट जल रही थी।
पुलिस टीम द्वारा छुपते छुपाते हुए कार की घेराबंदी की और आवश्यक बल का प्रयोग कार से पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार, बलेनो कार और 22000 नगद बरामद किए। थाना पुलिस ने बताया कि शातिर अपराधियों से पूछताछ में पता चला है कि इन्ही लोगों ने अछनेरा कस्बे में मेडिकल की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।