आगरा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव समिति की ओर से जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 5 दिनों तक चलने वाले जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव के दौरान शनिवार को जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई यह रथ यात्रा बल्केश्वर स्थित महादेव मंदिर से शुरू हुई और पूरे क्षेत्र में भ्रमण करती हुई कमला नगर स्थित स्कूल मंदिर पर जाकर समाप्त हुई।
इस रथ यात्रा का शुभारंभ महापौर नवीन जैन, विधायक योगेंद्र उपाध्याय और विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने प्रभु जगन्नाथ भाई बलदेव और बहन सुभद्रा की आरती करके की। बल्केश्वर महादेव मंदिर पर हजारों भक्तों की भीड़ का उत्साह देखने वाला था। हर भक्त प्रभु जगन्नाथ के दर्शन के लिए लालायित नजर आ रहा था तो वहीं बैंड बाजे की की धुन पर भक्त नाचते झूमते दिखाई दे रहे थे। रथ यात्रा के शुभारंभ होते ही जगह-जगह फूल बरसाकर भक्तों का स्वागत भी किया जा रहा था।
महापौर नवीन जैन ने बताया कि जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव समिति की ओर से यह महोत्सव हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इस महोत्सव के कारण पूरा शहर 5 दिनों तक प्रभु जगन्नाथ की भक्ति में लीन रहता है तो वहीं जो लोग पूरी जाकर प्रभु जगन्नाथ के दर्शन नहीं कर पाते वह लोग इस रथयात्रा मौसम में प्रभु के दर्शन आसानी से कर लेते हैं।
फिलहाल देर शाम तक इस रथ यात्रा का आयोजन चलता रहा और भक्ति में झूमते गाते हुए दिखाएं देते रहे हर कोई हरे कृष्णा हरे रामा का गीत गुनगुनाते हुए प्रभु की भक्ति में डूबा हुआ नजर आ रहा था।