Home आगरा आगरा यूथ फेस्टिवल फिनाले के लिए 47 प्रतिभाएं तैयार, इस बार 17 का हुआ चयन

आगरा यूथ फेस्टिवल फिनाले के लिए 47 प्रतिभाएं तैयार, इस बार 17 का हुआ चयन

by admin

आगरा। कड़ी मेहनत और प्रतिस्पर्धा के बाद आगरा यूथ फेस्टीवल में धमाल मचाने के लिए 47 प्रतिभागी तैयार हैं। इस हफ्ते 17 प्रतिभागियों का चयन हुआ है। पिछले दो सप्ताह तक के 30 प्रतिभागियों को मिलाकर कुल 47 प्रतिभागी विभिन्न कला व प्रतिभा में अपना हुनर दिखाने के लिए तैयारी में जुटे हैं। 47 प्रतिभागियों को ग्रैंड फिनाले के टिकट प्रदान किए गए हैं। सोमवार से बृहस्पतिवार तक सभी कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन ओपन रहेंगे। शुक्रवार व शनिवार को ऑडिशन और रविवार को फिनाले के लिए चनय होगा।

वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम के सीईओ अंकुश अनामी ने बताया कि इस सप्ताह लगभग 152 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेसन कराया। जिसमें विभिन्न कैटेगरी में 17 को ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित किया गया है। www.worlddesigningforum.com पर रजिस्ट्रेशन (डांसिंग, एक्टिंग, ओपन मिमकरी, सिंगिंग, आर्ट, क्राफ्ट, पेंटिंग, स्केचिंग, फैशन डिजायनर, मेक-अप, टेटू आर्ट) किए जा सकते हैं। अगले सप्ताह एडीए वीसी चर्चित गौड़ द्वारा हैंडीक्राफ्ट वस्त्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया जाएगा।

30 जून से 2 जुलाई तक ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड समेत देश की मशहूर हस्तियां चुनी हुई प्रतिभाओं को सम्मानित करने आगरा पहुंचेगी। तीन दिवसीय क्लोजिंग सेरेमनी पर फैशन शो का आयोजन भी होगा। जिसमे भारतीय आर्टिसन्स को समर्थन देने के लिए देश भर से 200 फैशन डिज़ाइनर हस्तनिर्मित कपड़ों से बने परिधानों का प्रदर्शन करेंगे। मिस्टर, मिस एवं मिसेस आगरा और मिस इंडिया हेरिटेज 2023 की ताजपोशी भी विभिन्न सेलिब्रिटी एवं मिस यूनिवर्स नेहल चुडासमा करेंगी।

निर्णायक मण्डल में विजय लक्ष्मी शर्मा, हर्षित पाठक, एंकिता श्रीवास्तव थीं। अतिथियों में एडीए चीफ इंजीनियर पूरन कुमार, ताजगंज एसओ अशफाक अहमद, जिलाधिकारी कार्यालय के ओएसडी अविनाश शर्मा, सृष्टि कुलश्रेष्ठ, हरप्रीत कौर, हीरल, निसा कपिला, सोनल मित्तल, रवि चौहान, रजत, मनु आदि उपस्थित रहे।

इस सप्ताह चयनित प्रतिभागियों की सूची

  • सिंगिंगः दृष्टि, तरंग कौशलानी, ध्रुव तिवारी, अभिषेक, चंचल श्रीवास्तव, साहिल अब्बास।
  • डांसः गर्विता दास, नंदिनी, सिद्धि श्रीवास्तव, राघवी जैन, प्रतिमा कौशिक, दिव्या शर्मा, गरिमा।
  • इंस्ट्रूमेंटलः तेजस (कीबोर्ड), परम सारस्वत (तबला)।
  • ओपिन म्यूजिकः अजहर आजाद, रिदिमा गुप्ता।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: