जिला फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में गुरुवार को दो बाइक सवार चार बदमाशों ने असलाहों के बल पर एक किसान व्यपारी से 43 हजार रुपया लूट लिए। पीड़ित किसान अपने घर से 50 हजार रुपये बिल्डिंग मैटेरियल का सामान खरीदने के लिए आया था। उसने सात हजार की गिट्टी और बालू खरीदी बची हुयी रकम को लेकर किसान अपने घर जा रहा था। इसी दौरान शिकोहाबाद के एटा रोड पर गांव गयामई के समीप दो बाइक सवार चार बदमाशों ने असलाहों के बल पर किसान का ट्रैक्टर रुकवाय लिया और उससे 43 हजार रुपया लूट लिये।
किसान ने लूट का विरोध भी किया जिसके चलते बदमाशों ने किसान को जमकर पीटा। पीड़ित किसान ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी।सूचना पाकर डायल 100 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और पीड़ित घायल किसान को इलाज के लिए शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया।
पीडित किसान ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। वहीं पुलिस घटना के खुलासे और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।