Home » आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश देने जा रहे 4 पुलिसकर्मियों की हुई मौत

आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश देने जा रहे 4 पुलिसकर्मियों की हुई मौत

by admin
4 policemen going to raid the arrest of the accused died

अलीगढ़ से ग्वालियर में आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश देने जा रही पुलिस टीम के साथ बुधवार तड़के मुरैना में बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस टीम की गाड़ी में टक्कर दे मारी। हादसे में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वाले पुलिसकर्मी गाजियाबाद, आगरा व एटा के मूल निवासी हैं।

पुलिस के मुताबिक थाना इगलास में दर्ज एक मुकदमे के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बेसवां चौकी प्रभारी एसआई मनीष कुमार के नेतृत्व में ग्वालियर के लिए रवाना हुई थी। टीम में सिपाही पवन कुमार, रामकुमार व सुनील कुमार शामिल थे। यह टीम बेसवां किला निवासी कार चालक नेमा की गाड़ी से निकले थे।

बुधवार तड़के आगरा-ग्वालियर बार्डर पर मुरैना में ट्रक व पुलिस टीम की कार में भिड़ंत हो गई। जिसमें चारों पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर अलीगढ़ से पुलिसटीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि इस दुखद घड़ी में अलीगढ़ मृतकों के परिवार के प्रति सात्वना व्यक्त करती है।

Related Articles