आगरा। आज 14 अप्रैल की देर शाम कोरोना संक्रमित के चार नए मामले सामने आए हैं। भगवान टॉकीज स्थित प्राइवेट अस्पताल से जुड़े कोरोना के मामले 23 हो चुके हैं तो वहीं कोरोना संक्रमित जमातियों की संख्या 70 पार कर गयी है। इस तरह अब आगरा में कोरोना का आंकड़ा 146 पहुंच गया है।
आगरा में इस समय 49 हॉटस्पॉट है जिसमें से मुख्य चार जिला प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए हैं। इनमें पहला भगवान टॉकीज स्थित पारस हॉस्पिटल, दूसरा फतेहपुर सीकरी, तीसरा घटिया आजम खां और चौथा क्वॉरेंटाइन किए गए जमाती हैं। इन 4 हॉटस्पॉट में कोरोना से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
आगरा डीएम ने बताया कि लखनऊ से आई रिपोर्ट में 4 नए कोरोना पॉजिटिव आये हैं। इन सभी का इलाज कराया जा रहा है तो इनके संपर्क में आने वाले सभी की स्क्रीनिंग भी कराई जा रही है। वहीं भगवान टॉकीज स्थित पारस हॉस्पिटल से जुड़े कोरोना संदिग्ध लोगों को वहीं पास में ही बने मैरिज होम में क्वॉरेंटाइन किया गया है।