Home » टोरेंट विभाग से गुपचुप डील करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ वीडियो वायरल, पार्टी में हड़कंप

टोरेंट विभाग से गुपचुप डील करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ वीडियो वायरल, पार्टी में हड़कंप

by admin

आगरा। जिला कांग्रेस आगरा की अध्यक्ष मनोज दीक्षित का विद्युत प्रदाता कंपनी टोरेंट विभाग के अधिकारियों के साथ गुपचुप डील करने का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसके बाद कांग्रेस पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने पत्र जारी करते हुए उनसे इस्तीफा ले लिया है। दूसरी तरफ इस मामले में विपक्ष भी हमलावर हो गया है।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी हाईकमान से मिले निर्देश के बाद निर्वतमान आगरा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने लॉकडाउन अवधि के बिजली बिल माफ कराने को लेकर टोरंट विभाग के खिलाफ पिछले दिनों जोरदार प्रदर्शन और आंदोलन किया था जिसमें मनोज दीक्षित के संघर्ष को देखते हुए पार्टी हाईकमान ने उन्हें शाबाशी भी दी थी लेकिन बिजली बिल माफी को लेकर चरणबद्ध तरीके से जन आंदोलन की तैयारी में जुटी मनोज दीक्षित ने पार्टी के साथ-साथ शहर वासियों को भी बड़ी चोट दी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में निर्वतमान आगरा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित और उनके एक साथी टोरंट विभाग के अधिकारियों के साथ लगभग 3.25 लाख प्रतिमाह लेने की डील करने की बात करते नजर आ रहे हैं। टोरेंट विभाग के अधिकारी जब 2-3 दिन में डील फाइनल होने के बाद उनसे भविष्य में किसी भी प्रदर्शन न करने की बात कहते हैं तो मनोज दीक्षित कहती हैं कि वह सिर्फ नाम के लिए लोगों के साथ ज्ञापन देती रहेंगी।

बहरहाल गुपचुप डील का यह वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस हाईकमान ने त्वरित एक्शन लेते हुए जहां मनोज दीक्षित को आगरा कांग्रेस जिला अध्यक्ष के पद से हटा दिया है तो वहीं जिला महासचिव शाहिद अहमद से भी इस्तीफा ले लिया है और जांच कमेटी बनाकर उनके खिलाफ कार्यवाई करने की बात जारी हुए पत्र में लिखी गई है।

Related Articles