Home » Big Breaking : 4 नए केस और आये सामने, 39 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आगरा में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 142

Big Breaking : 4 नए केस और आये सामने, 39 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आगरा में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 142

by admin

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना के चार और नए मामले आए हैं, जिसके बाद एक दिन में रिकॉर्ड 39 कोरोना के केस आने से कोरोना मरीज की संख्या 142 पहुंच गई है। इसमें जूनियर डॉक्टर के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजन शामिल हैं।

इसमें से ए​क 31 साल के मेडिसिन विभाग के जूनियर डॉक्टर हैं। ये एसएन के कोरोना वार्ड में डयूटी देने के बाद कोरोना पॉजिटिव आए जूनियर डॉक्टर के साथी हैं। इनमें भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें से 35 सुबह आए ​थे और शाम को चार और कोरोना के केस आए हैं।

फतेहपुर सीकरी के युवक में मथुरा के हॉस्पिटल में कोरोना की पुष्टि हुई थी। उसके परिवार के लोगों के सैंपल लिए गए। उसकी पत्नी सहित 14 में कोरोना पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही घटिया आजम खां के कोरोना संक्रमित डॉक्टर से इलाज कराने वाले पति पत्नी में कोरोना की पुष्टि हुई थी, अब उनके पांच परिजन भी कोरोना पॉजिटिव हैं। इसी तरह से नई बस्ती के एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई थी, इस मरीज की एक निजी अस्पताल में डायलिसिस भी कराई गई थी। इस मरीज के पांच परिजनों में भी कोरोना पॉजिटिव आया है।

35 कोरोना पॉजिटिव में एक 61 साल का वजीरपुरा निवासी है और एक जमाती से जुडा हुआ है। राजा की मंडी के चांदी कारोबारी में भी कोरोना की पुष्टि हुई थी, उनके भतीजे और दामाद में भी कोरोना पॉजिटिव है।

Related Articles