Home » विद्युत तार की चपेट में आने से 4 गायों की मौत, ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही का आरोप

विद्युत तार की चपेट में आने से 4 गायों की मौत, ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही का आरोप

by admin
4 cows died after being struck by electric wire, villagers accused of negligence

आगरा जनपद के थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव राटौटी में जर्जर विद्युत हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से चपेट में आई चार गायों की मौत हो गई, साथ ही बड़ा हादसा होने से टल गया। ग्रामीणों ने विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही पर आक्रोश व्यक्त किया है।

जानकारी के अनुसार गांव राटौटी के पास गुजरी जर्जर विद्युत हाईटेंशन लाइन का तार शुक्रवार को विद्युत पोल से उतरकर टूट कर जमीन पर गिर गया था। ग्रामीणों के मुताबिक जिसकी सूचना विद्युत कर्मियों को दी गई मगर विद्युत तार को ठीक नहीं किया गया। शनिवार को जर्जर विद्युत लाइन के जमीन पर पड़े विद्युत तार की चपेट में आने से करंट लग गया और चार गायों की मौत हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को दी गई और विद्युत उपकेंद्र पर सूचित कर विद्युत सप्लाई बंद कराई गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया और ग्रामीणों की मदद से जेसीबी मशीन मंगा कर सभी मृतक गायों को गड्ढा खोदकर अंतिम संस्कार कराया। गांव के ही ग्रामीण देवेंद्र सिंह ने बताया झज्जर विद्युत लाइन के नीचे पड़े तार की चपेट में आने से चार गायों की मौत हो गई तो वहीं शुक्रवार को दूसरे गांव के लोग रास्ते से गुजर रहे थे तभी करंट लगने से बच गए अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने विद्युत विभाग कर्मचारियों की लापरवाही का आरोप लगाया और आक्रोश व्यक्त किया है।

Related Articles