Home » दो चचेरे भाइयों की हत्या के मामले में पुलिस ने 9 फरार आरोपियों पर इनाम किये घोषित

दो चचेरे भाइयों की हत्या के मामले में पुलिस ने 9 फरार आरोपियों पर इनाम किये घोषित

by admin
In the case of murder of two cousins, the police announced rewards on 9 absconding accused.

आगरा जनपद के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत गांव चित्रपुरा में 2 माह पूर्व दो चचेरे भाइयों की जमीनी विवाद में दबंगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दर्ज मुकदमे में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं 9 अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सभी पर इनाम घोषित कर कार्रवाई की है।

आपको बता दें खेड़ा राठौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव चित्रपुरा में 2 माह पूर्व जमीनी विवाद के चलते दो चचेरे भाई दिनेश और महेश की गांव के ही दबंगों ने एक राय होकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था तो वहीं परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की थी जिसमें पुलिस ने पांच फरार आरोपी कल्याण उर्फ कल्लू उर्फ गजेंद्र पुत्र गंगा सिंह, शिवकुमार पुत्र एवरन सिंह, अशोक पुत्र गंगा सिंह, देवी सिंह पुत्र लटूरी, एवरन सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी गण चित्रपुरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं अन्य 9 फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही थी मगर सभी आरोपी क्षेत्र से निकलकर कहीं छुपे हुए हैं। जिस पर पुलिस टीम को सफलता नहीं मिली।

कार्रवाई को लेकर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार के आदेशानुसार एसपी पूर्वी एवं क्षेत्राधिकारी बाह के निर्देशन में दो भाइयों की हत्या के मामले में फरार वांछित आरोपी घनश्याम पुत्र देवी सिंह, हुकुम सिंह पुत्र शिव कुमार, विवेक पुत्र गजेंद्र सिंह, बिल्ला पुत्र गजेंद्र सिंह, गौतम पुत्र अशोक, अश्वनी पुत्र भंवर सिंह, सतेंद्र पुत्र भंवर सिंह, भूरे पुत्र एवरन सिंह, विजय पुत्र जनक सिंह सभी निवासीगण चित्रपुरा थाना खेड़ा राठौर पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। वहीँ सूचना देने वाले व्यक्ति एवं अन्य लोगों को पुलिस द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

इसी संदर्भ में क्षेत्राधिकारी बाह रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आगरा के आदेशानुसार सभी फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है। पुलिस की चार टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है, साथ ही सूचना तंत्र का भी सहारा लिया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा

Related Articles