सोमवार को आगरा आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार के स्वागत की तैयारियों के लिए प्रदेशभर के 3000 कलाकार आगरा आ चुके हैं, जो आगरा शहर के 16 चौराहों पर अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत करेंगे। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गरबा, चरकुला, मयूर डांस और रासलीला शामिल होंगे। जगह-जगह इन चौराहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों का रिहर्सल भी किया जा रहा है।

आगरा एयरपोर्ट से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार का काफिला जैसे ही मोहब्बत की निशानी ताजमहल के लिए रवाना होगा तो एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक जगह-जगह चौराहों पर 30,000 से ज्यादा स्कूली बच्चे, जहां हाथों में भारतीय तिरंगा और अमेरिका का झंडा लेकर डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार का अभिनंदन और वंदन करेगा तो वहीं शहर के 16 चौराहों पर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलकियां भी देखने को मिलेगी। आगरा जिला प्रशासन द्वारा ऐसा कार्यक्रम तय किया गया है। जिसमें ब्रज क्षेत्र की झलक देखने को मिलेगी। आगरा शहर के चौराहों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रदेश भर के 3000 से ज्यादा कलाकार आगरा आकर रिहर्सल कर रहे हैं।