Home » विभिन्न प्रजाति के फूल की बागवानी से बढ़ी ताज़महल की सुंदरता, देखें फ़ोटो गैलरी आप भी कह उठेंगे वाह ताज

विभिन्न प्रजाति के फूल की बागवानी से बढ़ी ताज़महल की सुंदरता, देखें फ़ोटो गैलरी आप भी कह उठेंगे वाह ताज

by admin

आगरा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताज विजिट को लेकर आगरा शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है तो ताजमहल की सुंदरता में भी चार चांद लगाने में भी जिला प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। आगरा जिला प्रशासन की ओर से ताजमहल को फूलों की एक बेहतर बागबानी के रूप में तब्दील कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करें तो उन्हें फूलों की खुशबू के साथ एक सुंदर दृश्य दिखाई दे, इसके लिए ताज महल के अंदर सैकड़ों फूलों के गमले रखे गए हैं।

विभिन्न प्रजातियों के यह फूलों के गमले ताजमहल परिसर डायना बेंच ताजमहल की मुख्य गुंबद वाला द्वार पर लगाए गए हैं। फूलों के इन गमलों की लगाई जाने के बाद ताजमहल की सुंदरता में चार चांद तो लगे हैं वहीं ताजमहल का दृश्य भी देखने लायक हो गया है, ऐसा लगता है कि मानो किसी की शादी हो और स्थल को फूलों से सजा दिया हो।

ताज महल के अंदर विभिन्न प्रजातियों की फूलों की लगाई गई गमलों के फोटो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं इन फोटो को देखकर हर कोई वाह ताज कहने को मजबूर है तो जिला प्रशासन को भी उम्मीद है कि ट्रंप को भी ताज बेहद पसंद आएगा।

जैसे ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ गोल्फ़ कोर्ट से उतरकर ताज़महल की तरफ बढ़ेंगे वहीं से फूलों की महकती हुई खुशबू उन्हें रोमांचित करने करेगी। जैसे ही डोनाल्ड ट्रंप ताज में प्रवेश करेंगे तो ताज महल के अंदर चारों उन्हें सुगंधित फूल ही फूल नजर आएंगे, जिससे ताजमहल का दीदार और भी मनमोहक होगा।

जिला प्रशासन का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के ताज विज़िट को यादगार बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। शहर को विभिन्न लाइटिंग से सजाया जा रहा है तो ताजमहल और उसके आसपास के परिसर को भी फूलों से सजाया गया है। परिसर में भी सैकड़ों फूलों के गमले लगाए गए हैं जिससे अमेरिकी राष्ट्रपति और उसके परिवार को सुगंधित वातावरण ही मिले।

Related Articles