Home » खेलते-खेलते गायब हुए 3 बच्चे, पुलिस की तत्परता से 4 घंटे बाद मिले, ली राहत की सांस

खेलते-खेलते गायब हुए 3 बच्चे, पुलिस की तत्परता से 4 घंटे बाद मिले, ली राहत की सांस

by admin
3 children who went missing while playing, were found after 4 hours with the promptness of the police, breathed a sigh of relief

आगरा। फतेहाबाद के मोहल्ला शिवाजी नगर से 3 बच्चे खेलते हुए गायब हो गए। जब उनका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनकी खोजबीन शुरू की और 4 घंटे बाद वह बाग कॉलोनी में रास्ता ढूंढते हुए मिल गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस का धन्यवाद किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी अमर सिंह के दो बच्चे प्राची 8 साल, प्रशांत 5 साल तथा उसके रिश्तेदार गजेंद्र की बच्ची प्रिया सोमवार सुबह घर के बाहर खेल रहे थे। अचानक से वह खेलते खेलते कहीं चले गए। एक-दो घंटे बाद परिजनों को जब वह दिखाई नहीं दिए तो उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। जब वह नहीं मिले तो तत्काल इसकी सूचना परिजनों ने थाना फतेहाबाद पुलिस को दी। तीन बच्चों के एक साथ गायब होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने टीम गठित कर बच्चों की तलाश शुरू करवाई। आसपास के सीसीटीवी खंगाले ले गए। बाद में बाग कॉलोनी के पास एक सीसीटीवी कैमरे में 3 बच्चे दिखाई दिए। पुलिस ने तीनों ही बच्चों को बाग कॉलोनी के पास गली से बरामद कर लिया।

बच्चों ने पुलिस को बताया कि वह खेलते खेलते घर से दूर निकल आए थे, रास्ता भटक गए। पुलिस ने तीनों ही बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस द्वारा की गई तत्परता पूर्वक कार्यवाही की प्रशंसा की है।

Related Articles