आगरा। अछनेरा थाना क्षेत्र के फरह रोड पर उस समय चीखपुकार मच गयी जब तेज गति से आ रही बारातियों से भरी बस फरह मोड़ पर अनियंत्रित हो गयी और बस पलटती हुई खेत मे जा गिरी। यह हादसा देखकर राहगीर और ग्रामीणों ने घटना स्थल की ओर दौड़ लगा दी। वहीं इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को भी दे दी। बारातियों से भरी बस के पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी और क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से घायलो को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी।
सीओ अछनेरा ने बताया कि कागारौल थाना क्षेत्र के औरंगपुर गांव से मथुरा फरह के गांव बरखमपुर गयी थी। शादी से लौटते समय फरह रोड पर बस अनियंत्रित हुई और यह हादसा गया। पूछताछ में प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि बारात की बस तेज गति से थी। अचानक मोड़ आने पर ड्राइवर से बस का बैलेंस संभला नही और बस पलट गई। इस पूरी घटना में 3 लोगों की मौत हुई है तो करीब 22 लोग घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए एसएन में भर्ती करा दिया है।