Home » 25 साल की महिला ने 9 बच्चों को दिया जन्म, अल्ट्रासाउंड मशीन ने दी गलत जानकारी

25 साल की महिला ने 9 बच्चों को दिया जन्म, अल्ट्रासाउंड मशीन ने दी गलत जानकारी

by admin
25-year-old woman gave birth to 9 children, ultrasound machine gave false information

मोरक्को में रहने वाली 25 साल की हलीमा सिसे ने नौ बच्चों को जन्म देकर डॉक्टरों को आश्चर्य में डाल दिया । दरअसल जब माली में हलीमा का अल्ट्रासाउंड हुआ था, तब अल्ट्रासाउंड में सिर्फ 7 बच्चों के गर्भ में होने की जानकारी मिली थी लेकिन जब डिलीवरी हुई तो 9 बच्चों ने जन्म लिया।

बता दें इस खबर से सिर्फ डॉक्टर ही नहीं हर कोई हैरान है। वहीं मार्च में हलीमा को डॉक्टरों ने विशेष देखभाल करने के लिए कहा था जिसके चलते वो मोरक्को आ गई और वहां पर उनकी डिलीवरी हुई है। इन बच्चों का जन्म ऑपरेशन से हुआ है। डॉक्टरों के मुताबिक यह काफी दुर्लभ संयोग है, जिसमें अल्ट्रासाउंड में 7 बच्चे दिखाई दिए जबकि डिलीवरी पर 9 बच्चों ने जन्म लिया।

दरअसल महिलाओं की प्रेगनेंसी से लेकर उनकी डिलीवरी तक का समय बेहद खास माना गया है।महिला प्रेग्नेंट है और वो कितने बच्चों को जन्म देगी इसका पता अल्ट्रासाउंड मशीन से चलता है लेकिन हलीमा के केस में अल्ट्रासाउंड मशीन भी सही जानकारी नहीं दे सकी।

Related Articles