आगरा। थाना बरहन क्षेत्र का गांव कुरुगवा एक बार फिर सुर्खियों में है। गांव में कोरोना संक्रमण फैलने के कारण लोगों की हुई मौत से सुर्खियों में आया गांव अब कोरोना संक्रमित ग्रामीणों के आइसोलेशन सेंटर से भाग जाने के कारण एक बार फिर सुर्खियों में है। गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने आइसोलेशन सेंटर से लगभग 24 कोरोना संक्रमित मरीज भाग गए। इस घटना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है तो गांव में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जाता है कि कोरोना संक्रमित ने आगरा के अस्पतालों में भर्ती किये जाने की बात सुनकर यह कदम उठाया और फरार हो गए।
कुरुगवा गांव में इस समय संक्रमण तेजी के साथ फैला हुआ है। काफी संख्या में कोरोना संक्रमित गांव से निकले है। इन संक्रमितों को बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को गांव में बने आइसोलेशन सेंटर पहुँची थी। ग्रामीणों के अनुसार गांव के 27 संक्रमितों में से 4 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और एक ओर ग्रामीणों पॉजिटिव निकला। आइसोलेशन में सभी संक्रमित अपनी अपनी चारपाई पर थे।
जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और नेमिनाथ हॉस्पिटल में भर्ती कराने को कहा तो सभी के होश उड़ गए। सभी ने चिल्लाना शुरु कर दिया। कोरोना संक्रमित कहने लगे कि वे चाहे यहीं मर जाये तो उन्हें जमीन में दबा देना लेकिन आगरा में अस्पतालों में भर्ती नहीं होना है। आगरा में कौन उनकी देखभाल करेगा। वहाँ के अस्पतालों से रोज मरने की खबर आती है। फिर क्या था, जैसे ही एम्बुलेंस आती हुई दिखी, सभी कोरोना संक्रमित आइसोलेशन सेंटर से भाग खड़े हुए।
इस घटना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है तो ग्रामीणों में भी दहशत है। गांव प्रधान गीतम सिंह कुशवाह का कहना है कि 27 कोरोना संक्रमितो का इलाज प्राथमिक विद्यालय में बने आइसोलेशन सेंटर में चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव थी उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए आई थी लेकिन एम्बुलेंस देख कोविड मरीज भाग गए और गांव में ही छिप गए है। गांव में स्वास्थ्य विभाग व पुलिस मौजूद है। कोरोना संक्रमितों की खोजबीन की जा रही है।