Home » फलस्तीन – इजरायल के बीच जंग जारी, अमेरिकी राष्ट्रपति ने की तनाव खत्म करने की अपील

फलस्तीन – इजरायल के बीच जंग जारी, अमेरिकी राष्ट्रपति ने की तनाव खत्म करने की अपील

by admin
Palestine - war between Israel continues, US President appeals to end tension

इजरायल और फलस्तीन के बीच हुए हवाई हमलों के बाद जंग तेज हो गई है। वहीं इस मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने तनाव खत्म करने की अपील दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों से की है। दरअसल गाजा की ओर से इजरायल के कई शहरों पर रॉकेट हमले किए गए हैं ,जिसमें हमास ने इजरायल पर गाजा की ओर से एक हजार से ज्यादा रॉकेट दागे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक गाजा में 65 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है जबकि इस भीषण युद्ध में 7 इजराइली अब तक मारे जा चुके हैं। हमास के मिलिट्री विंग के शीर्ष कमांडर सहित 16 सदस्यों को मारा गया है। इस हमले से दुनिया भर के तमाम देश चिंता में हैं। फलस्तीन और इजरायल के बीच हुए युद्ध में केरल के इडुक्की जिले की रहने वाली महिला जो कि इजरायल में कार्यरत थी, हवाई हमले में उसकी मौत हो गई।

Palestine - war between Israel continues, US President appeals to end tension

अमेरिका ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से तनाव खत्म करने की अपील की है। साथ ही फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात कर उनकी ओर से भी तनाव खत्म करने की गुजारिश की गई है। बता दें अमेरिका के विदेश मंत्री नेड प्राइस ने इन दोनों राष्ट्र के अध्यक्षों से बात की है।इन हमलों को देखते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू का कहना है कि जरूरत पड़ने पर इजरायल अपनी ताकत का पूरा इस्तेमाल करेगा। साफ तौर पर उन्होंने कहा कि हमास और दूसरे छोटे इस्लामिक संगठन इस आक्रामकता की भारी कीमत चुकाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गॉड्स ने चेतावनी देते हुए कहा था कि यह हमले सिर्फ शुरुआती हैं जिसके बाद हमास ने भी कहा कि अगर इजरायल इसे और भी बढ़ाना चाहता है तो हम भी तैयार हैं।

भारत में कोरोना की मार से लोग बेहाल हैं ।ऐसे में भारत ने इन हमलों की कड़ी निंदा करते हुए तत्काल हिंसा को रोकने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी.एस.तिरुमर्ति ने बुधवार को ट्वीट में लिखा- ‘भारत हिंसा के सभी कृत्यों विशेषकर गाजा से राकेट हमलों की निंदा करता है।उन्होंने इजराइल में एक भारतीय नागरिक की मृत्यु पर शोक जताया और जोर देकर कहा कि यह वक्त का तकाजा है वहां सभी पक्ष हिंसक कार्रवाई को बंद करें।’ जबकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने फलस्तीन के समर्थन की बात कहते हुए कहा कि इजराइल को फलिस्तीन के साथ अत्याचार बंद करना चाहिए। पाकिस्तान फलस्तीन के साथ है।

Related Articles