Home » 18 से 44 साल के लोग सीधे बिना रजिस्ट्रेशन के लगवा सकते हैं वैक्सीनेशन, नई गाइडलाइंस जारी

18 से 44 साल के लोग सीधे बिना रजिस्ट्रेशन के लगवा सकते हैं वैक्सीनेशन, नई गाइडलाइंस जारी

by admin
18 to 44 years old people can get vaccinations directly without registration, new guidelines released

केंद्र सरकार ने 18 साल से 44 साल के लोगों को कोरोना का टीकाकरण के लिए कोविन प्लेटफार्म पर पहले से रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। टीकाकरण को लेकर जारी संशोधन के मुताबिक अब 18 से 44 साल के लोगों सीधे केंद्र पर जाकर तुरंत वेक्सीन लगवा सकते है।

कोरोना टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। अब 18 साल से 44 साल के लोग सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर तुरंत रजिस्ट्रेशन करवा कर टीकाकरण करवा सकते हैं। सरकार ने पहले की तरह कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस में बताया गया है की वेक्सीन की बर्बादी को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। कई राज्यों की ओर से शिकायत आ रही थी कि पहले से रजिस्ट्रेशन करा चुके लोग तय समय पर वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं पहुंचते जिसकी वजह से वैक्सीन की बर्बादी हो रही है। यह सुविधा केवल सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर है इसके लिए कोविन पोर्टल पर बदलाव भी किए जाएंगे।

Related Articles