आगरा। इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आईजी रेंज ए सतीश गणेश सहित आगरा के 18 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को डीजी प्रशंसा चिन्ह से सम्मनित किया जाएगा। डीजी प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची जारी कर दी गयी है। इस सूची में आईजी रेंज के साथ आगरा के तीन एसपी भी शामिल हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर आईजी रेंज ए सतीश गणेश को प्लैटिनम डिस्क से सम्मानित किया जाएगा तो इंस्पेक्टर सिकंदरा अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर अनुज कुमार और सिपाही अरुण कुमार को गोल्ड डिस्क दी जाएगी। सिल्वर डिस्क की सूचि में एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे, एसपी पश्चिम रवि कुमार, एसपी, पूर्वी प्रमोद कुमार, सीओ कोतवाली चमन सिंह चावड़ा, सीओ प्रभात कुमार, सीओ एत्मादपुर अतुल सोनकर, सीओ प्रदीप कुमार, इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, उप निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल, उप निरीक्षक राजकुमार बालियान, स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार गिरी सिपाही रविन्द्र सिंह, देश दीपक, तहसीन को सिल्वर अवार्ड दिया जाएगा।
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि सभी को स्वतंत्रता दिवस पर सभी चयनित पुलिसकर्मी व अधिकारियों को डीजी प्रशंसा चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।