Home » पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13 नए केस मिले, 2 संक्रमित मरीज की मौत

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13 नए केस मिले, 2 संक्रमित मरीज की मौत

by admin
Corona's graph dropped again after continuously breaking record figures

Agra. कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार कमी आ रही है। शहर के साथ साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन के प्रयास और क्षेत्रीय लोगों की जागरूकता के चलते कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। मंगलवार को जिला प्रशासन ने कोरोना के नये आकड़ो की रिपोर्ट जारी की। ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर आगरा में 10111 सैंपल लिए गए और कोरोना संक्रमण 13 नये केस मिले हैं जबकि 2 लोगों की मौत हुई है। आगरा में बीते 24 घंटे के अंदर प्रशासन के अनुसार 40 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ्य होकर घर गए हैं।

जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए आकड़ो के अनुसार जिले में अब तक 25545 कोरोना मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 24856 कोरोना मरीज इससे ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर आगरा में रिकॉर्ड 10111 लोगों की जांच की गई है। आगरा में अब तक 947594 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है, वहीं मरने वालों की संख्या अब तक कोरोना से 421 तक पहुंच गई है। आगरा में रिकवरी प्रतिशत इस समय 97.30 है। आगरा में अब केवल 268 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है।

Related Articles