आगरा। अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण की मांग को लेकर हिंदूवादी नेताओं ने आंदोलन तेज कर दिया हैं। हिंदूवादी नेता प्रवीण भाई तोगड़िया के संगठन हिंदू ही आगे और राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी बुधवार को संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पहुंचे।
शहीद स्मारक पर मौजूद हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे के नारे लगाते हुए अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण की मांग को लेकर मुंडन कराया। हिंदूवादी नेताओं के मुंडन के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है तो वहीं हिंदूवादी नेताओं ने ऐलान कर दिया है कि जब तक अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का भव्य निर्माण नहीं होगा।
हिंदू ही आगे और राष्ट्रीय बजरंग दल आंदोलन करता रहेगा। मुंडन कराने वाले हिंदूवादी नेताओं के हाथ में पोस्टर भी थे। जिस पर लिखा हुआ था राम जी को त्रिपाल में अब नहीं सहेंगे।
पर अब देखना होगा हिंदूवादी नेताओं का ये आंदोलन क्या रंग लाता है।