Home » हाइवे पर आग का गोला बना ट्रक, कंडक्टर और ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

हाइवे पर आग का गोला बना ट्रक, कंडक्टर और ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

by pawan sharma

आगरा। सड़क पर दौड़ता एक ट्रक अचानक आग का गोला बन गया। ट्रक के अगले हिस्से से उठी आग की लपटों ने भीषण रूप ले लिया ।

आग की लपटों से घिरे ट्रक में सवार ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर जान बचाई। दरअसल यह मामला शनिवार सुबह आगरा मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग का है।

बताया जा रहा है कि आगरा से मथुरा की ओर एक ट्रक आगरा मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौड़ रहा था। सड़क पर दौड़ता यह ट्रक अचानक आग की लपटों से घिर गया। और आग का गोला बन गया।

घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा सब्जी मंडी के पास की है। सड़क पर दौड़ते ट्रक में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मगर ट्रक में आग लगने की सूचना पर फायर विभाग की टीम जब तक मौके पर पहुंची तब तक तक पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था।

फिलहाल आगरा मथुरा हाईवे पर आग का गोला बना ये ट्रक लोगों के लिए चर्चा का विषय बना रहा।

Related Articles

Leave a Comment