226
आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह भीषण सड़क हादसा घटित हो गया।
इस सड़क हादसे में अनियंत्रित टूरिस्ट बस ने कई कई लोगों को रौंदा था ।जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हुई।
तकरीबन आधा दर्जन लोग मौत और जिंदगी से अभी भी अस्पताल में जूझ रहे हैं । फतेहाबाद थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
20 सेकंड के सीसीटीवी फुटेज में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि अनियंत्रित हुई टूरिस्ट बस टोल प्लाजा का बूम बैरियर तोड़ते हुए सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए पुलिस की वैन से जा टकराती है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल और कार्यवाही कर रही है।