आगरा। सेंट कॉनरेड इंटर कॉलेज में आयोजित प्रथम ब्रदर औलिभर खो-खो बालिका प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें मेजबान टीम सेंट कॉनरेड और सेंट फ्रांसिस सिकंदरा के बीच खिताबी भिड़ंत हुई। दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। सेंट फ्रांसिस सिकंदरा की शिवानी सिंह ने बेहतरीन खेल खेला और सेंट कॉनरेड की खिलाड़ियों को काफी परेशान किया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मुख्य अतिथि के रुप में अपर आयुक्त विजय कुमार उपस्थित रहे। उनके साथ स्कूल के प्रिंसिपल फादर कल्याण पॉल भी मौजूद रहे। इसके अलावा सभी टीमों के खिलाड़ी व शिक्षक भी मैदान पर फाइनल मुकाबला देखने को डटे रहे।
फाइनल में कांटे की टक्कर देखने के बाद मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के प्रदर्शन को सराहा और कहा कि बच्चों में खेल प्रतिभा बढ़ाने के लिए इस तरह के इवेंट करते रहना चाहिए। फाइनल मुकाबले में सेंट फ्रांसिस सिकंदरा और सेंट कॉनरेड की टीम 6-6 के स्कोर से बराबरी पर रही। इसके बाद निर्णायकों ने खेल के लिए अतिरिक्त समय दिया जिसमें सेंट फ्रांसिस सिकंदरा ने 6-5 के स्कोर से से जीत दर्ज की।
टीम के प्रदर्शन और आयोजन को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल फादर कल्याण पॉल का कहना था कि उनका उद्देश्य बच्चों को खेल के लिए अधिक से अधिक मौका देना है।