Home » सीसीटीवी में मौत का मंजर, कांप उठेगी रूह

सीसीटीवी में मौत का मंजर, कांप उठेगी रूह

by pawan sharma

आगरा। फिल्मों में आपने मौत के मंजर की सीधी तस्वीरें तो बहुत देखी होंगी। मगर ताजनगरी आगरा में एक चौकीदार की मौत का मंजर सीसीटीवी में कैद हो गया है। मौत का मंजर भी ऐसा कि अगर आप देखेंगे तो आपकी रूह कांप उठेगी। और रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

दरअसल यह मामला थाना ताजगंज क्षेत्र के विभव नगर स्थित मयूर अपार्टमेंट का है। शुक्रवार की शाम 7:15 का वक्त था। मयूर अपार्टमेंट का चौकीदार गेट के आसपास टहल रहा था।
तभी अपार्टमेंट में रहने वाला स्वामी अपनी कार लेकर आता है। कार को देखकर चौकीदार मालिक के लिए दरवाजा खोलने जाता है।

इसके बाद का मंजर जब आप देखेंगे तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। चौकीदार गेट खोलने के लिए झुक ही रहा था कि तभी कार अनियंत्रित होती है और दुगनी स्पीड से अपार्टमेंट में प्रवेश करती है। चौकीदार को कार कुचल जाती है। इसके बाद कार स्वामी को जब होश आता है तो फिर कार को बैक किया जाता है।

हालांकि इस मामले में कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। दोनों ओर से लिखित समझौता हो गया है मगर चौकीदार की मौत का मंजर अपार्टमेंट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

Related Articles

Leave a Comment