330
आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र के खेरिया मोड़ रेलवे पुल पी एंड टी कॉलोनी के पास बीती रात एक सड़क हादसा घटित हो गया। बताया जा रहा है कि एक लोड ट्रक खेरिया मोड़ से ईदगाह की ओर जा रहा था। रेलवे पुल क्रॉस होते ही ट्रक के सामने अचानक एक कार आ गई। कार को बचाते हुए ट्रक अनियंत्रित हुआ और अनियंत्रित होते ही ट्रक पुल से पलट गया।
इस सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है। सीसीटीवी फुटेज देख सकते हैं कि किस तरीके से सड़क पर दौड़ता एक ट्रक कार को बचाते हुए अनियंत्रित हुआ और पलट गया।
ट्रक को पलटते देखकर कार सवार जान बचा कर भाग गया। गनीमत रही ट्रक रात में पलटा वरना दिन में बड़ा हादसा हो सकता था।