Home » रेल यात्री ने अनऑथराइज्ड कंपनी की पानी बोतल बेचने की ट्विटर पर की शिकायत, दो गिरफ्तार

रेल यात्री ने अनऑथराइज्ड कंपनी की पानी बोतल बेचने की ट्विटर पर की शिकायत, दो गिरफ्तार

by admin

आगरा। रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और उनके सफर को सुरक्षित बनाने में जुटे आरपीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आगरा कैंट आरपीएफ ने एक यात्री की ट्विटर के माध्यम से मिली शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कोटा पटना एक्सप्रेस ट्रैन में अनऑथराइज्ड कंपनी के पानी के बेचने के मामले में पैंट्री मैनेजर सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है। रेलवे पुलिस ने चारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया है और इनके पास से करीब 28 से 30 कार्टून भी बरामद किए हैं जिनमे पवन नीर की अन ऑथराइज्ड कंपनी के पानी की बोतल थी।

बताया जाता है कि काफी समय से ट्रेनों में रेल नीर की आड़ में अन ऑथराइज्ड कंपनी पवन नीर के पानी बेचने की शिकायत मिल रही थी। हाल ही में एक रेलयात्री ने भी खराब कंपनी के पानी मिलने की बात कही थी। जांच करने पर पता चला कि जो कंपनी का पानी बेचा जा रहा है वो कंपनी रेलवे से ऑथराइज्ड नही है। इस पर रेलवे पुलिस ने कार्यवाही करना शुरू कर दिया। यात्री की शिकायत पर रेलवे पुलिस ने कोटा पटना एक्सप्रेस ट्रेन में कार्यवाही कर पेंट्री के मैनेजर सहित दो लोगो को हिरासत में लिया। इस ट्रेन के पेंट्री में से 28 से 30 कार्टून पवन नीर के नाम से बरामद किये।

आगरा कैंट आरपीएफ इंसेक्टर वीके पचौरी का कहना है कि एक यात्री की ट्विटर पर शिकायत मिली थी कि कोटा पटना एक्सप्रेस में पवन नीर नाम से पानी बेचा जा रहा है जो खराब है। यह रेलवे से ऑथराइज्ड नही है इस शिकायत पर तुरंत कार्यवाही कर दो लोगों को हिरासत के लिया है जिनके खिलाफ कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Leave a Comment