आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में बीती रात ट्रांस यमुना कॉलोनी में एक्टिवा सवार तीन युवकों ने मोबाइल पर बात करते समय राहगीर से मोबाइल छीन लिया। युवक जब तक कुछ समझ पाता तब तक मोबाइल छिनैती की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों शातिर फरार हो गए।
दरअसल बताया जा रहा है कि एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के ट्रांस यमुना कॉलोनी में बीती रात लिटिल एंजेल स्कूल के पास एक युवक पैदल चलकर फोन पर बात कर रहा था। तभी एक्टिवा सवार तीन शातिर पीछे से आए और मोबाइल पर बात कर रहे युवक का मोबाइल छीन कर फरार हो गए।
युवक शोर शराबा करता रहा मगर तब तक शातिर आराम से निकल चुके थे। हालांकि इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है।
CCTV वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं मोबाइल छीनने के बाद एक्टिवा सवार तीन शातिर लाल घेरे में फरार हो रहे हैं। पीड़ित ने घटना की शिकायत एत्माद्दौला पुलिस से की है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।