आगरा। घटिया माइथान स्थित विहिप कार्यालय पर सर्व समाज की बैठक हुई जिसमें चर्चा के दौरान एक बार फिर प्रशासन को चेतावनी देते हुए शहर की दीवाली को काली करने की बात कही गयी। इस बैठक में कई भाजपा नेताओं के अलावा, व्यापारियों और जाट समाज के पदाधिकारियों ने बिगड़े बोल कहे और बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने समर्थन भी दिया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के फुलट्टी चौराहे पर बीते दिनों विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं और सुधीर बैंड पक्ष के लोगों के बीच विवाद हुआ था। विवाद के बाद मारपीट पथराव और फायरिंग हुई। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद के पक्ष की 3 वीडियो लगातार वायरल हुई। इन वीडियो में विश्व हिंदू परिषद के लोग जमकर लाठियां चला रहे थे। विहिप नेताओं के खिलाफ समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, रालोद, बसपा और आप सहित कई राजनीतिक दलों ने मोर्चा खोला था।
विपक्षियों का इसका जवाब देने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को एक और सर्व समाज की बैठक बुलाई। इस सर्व समाज की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के नेता, आगरा शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी, जाट नेता और सर्राफा व्यवसायियों को आमंत्रित किया गया। विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री मनोज पर हुए हमले की निंदा करते हुए मंच से बोलते हुए नेता आपा खो बैठे। नेताओं ने खुले तौर पर आगरा के जिला प्रशासन को कहा कि अगर जिला प्रशासन दिवाली सही तरीके से मनाना चाहता है तो सुधीर बैंड के लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजें। यानी नेताओं के भाषणों में साफ दिख रहा था कि विश्व हिंदू परिषद के समर्थन में आए नेता दिवाली से पहले प्रशासन को आगाह करने के साथ शहर की फिजा को भी खराब करने को जिला प्रशासन को चेतावनी दे रहे थे।