Home » विद्युत विभाग की लापरवाही से गयी वृद्ध की जान, विधायक ने दिलवाया मुआवज़ा

विद्युत विभाग की लापरवाही से गयी वृद्ध की जान, विधायक ने दिलवाया मुआवज़ा

by pawan sharma

मथुरा। फरह थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से एक वृद्ध ग्रामीण की जान चली गयी। वृद्ध की करंट से मौत होने से ग्रामीणों में आक्रोश फ़ैल गया। भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और क्षेत्रीय विद्युत सब स्टेशन को घेर का जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं दोषी विद्युत कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया।

घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन मुआवजे की मांग को लेकर लोग नहीं हटे। घटनास्थल पहुँचे क्षेत्रीय विधायक ने विद्युत विभाग से 5 लाख रुपये का चैक मृतक की पत्नी शांति देवी को दिलवाया तब कहीं जाकर ग्रामीण माने। उसके बाद क्षेत्रीय पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया।

प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि 60 वर्षीय झुडावई निवासी महेंद्र सिंह हर रोज की भांति क़रीब 11 बजे अपने घर से शमशान घाट की सफाई करने के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में झूलती जर्जर हाईटेंशन की लाइन का तार टूट कर वृद्ध ग्रामीण के ऊपर जा गिरा। तार के करंट से वृद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्रामीण के करेंट की चपेट में आने की सूचना फरह सबस्टेशन को दी गयी लेकिन तब तक वृद्ध की मौत हो गयी। आक्रोशित लोगों का कहना था कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के ढीले रवैये के कारण यह घटना हुई है। अधिकारी जर्जर लाइन और गिरासू खम्बो को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जबकि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार विभाग के अधिकारियों से की है। इस घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जर्जर तार समस्या निस्तारण के आदेश दिये।

Related Articles

Leave a Comment