आगरा। बीती रात अज्ञात चोरों ने कोतवाली थाना क्षेत्र माईथान गुरुद्वारे के पास रहने वाले ज्वेलर्स गिरधारी लाल वर्मा के सूनेे घर को निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने बैखोफ होकर घर के ताले चटकाये और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। परिवार के मुखिया के घर लौटने पर चोरी की वारदात का पता चला। घर में चोरी होने से परिवार के होश उड़ गए। चोर घर से सोने चांदी और नगदी ले उड़े। ज्वैलर्स के घर चोरी की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुँच गए और अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए डॉग स्कवाड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से जांच पड़ताल शुरू कर दी।
परिवार के मुखिया ने बताया कि शुक्रवार को उनके परिवार के लोग बहार घूमने गए हुए थे और वो खुद अपनी राजस्थान स्थित फैक्ट्री गए हुए थे। इस बीच रात में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने सिर्फ एक ही कमरे को निसाना बनाया जिसमें सोने चांदी के आभूषण रखे हुए थे। घर से 7 किलो चांदी, 500 ग्राम सोना और अलमारी में रखी 5 लाख की नगदी चोरी हो गयी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना था कि तीन मंजिला मकान में से सिर्फ एक ही कमरे को निशाना बनाया है। ऐसा लगता है कि रेकी करके वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात के खुलासे के लिए डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। इतना ही नहीं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी भी खगाले जा रहे है।