Home » भीषण जलभराव से उखर्रा में फंसे सैंकड़ों लोग, राहत-बचाव का कार्य जारी

भीषण जलभराव से उखर्रा में फंसे सैंकड़ों लोग, राहत-बचाव का कार्य जारी

by pawan sharma

आगरा। थाना सदर क्षेत्र के बीच का उखर्रा के मीरा विहार कॉलोनी में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए है। चारों ओर सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। लगातार हो रही बारिश से कई घर पानी में डूबे गये और बहुत से लोग घरों में ही फंसे गये थे। मीरा विहार कॉलोनी में 7 से 8 फुट तक पानी भरने से प्रशासन के भी हाथपांव फूल गए। प्रशासन के लोग तुरन्त मौके पर पहुँचे और जलभराव के कारण घरो में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कवायदें शुरू की।

प्रशासन को लोगों को निकालने और सुरक्षित जगह पहुँचाने के लिए स्टीमर तक चलाने पड़े तो बहुत से लोगों को तैराकियों ने पानी से गुजरते हुए बाहर निकाला।

बताते चलें कि लगातार हो रही बारिश के कारण हुए जलभराव में
करीब 100 से 150 लोग फंस गए थे जिन्हें प्रशासन ने राहत बचाव टीम के माध्यम से सकुशल निकाला।

मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर का कहना है कि सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुँच गयी है। लोगों को बचाने का काम चल रहा है। जिन लोगों को बचाया जा रहा है उनके रहने के लिए आस पास के स्कूल में व्यवस्था की जा रही है, साथ ही खाने की भी व्यवस्था की जा रही है। राहत व बचाव कार्य जारी है।

फिलहाल प्रशासन ने भी मीरा विहार कॉलोनी में डेरा डाल रखा है जिससे किसी भी आपदा से निपटा जा सके और लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके।

Related Articles

Leave a Comment