Home » अब प्रसाद भी नहीं मिलेगा प्लास्टिक पॉलीथीन में

अब प्रसाद भी नहीं मिलेगा प्लास्टिक पॉलीथीन में

by pawan sharma

मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पॉलीथिन को प्रतिबंधित करने के आये आदेश के बाद से नगर निगम तो छापामार कार्यवाही को अंजाम देकर जिले को पॉलीथिन मुक्त करने में जुटा हुआ है लेकिन खाद्य विभाग भी इस अभियान में पीछे नहीं है। पॉलीथीन मुक्त अभियान के अंतर्गत खाद्य विभाग की टीम ने गोवर्धन में चल रहे गुरु पूणिमा मेले में छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया और पॉलीथिन में प्रसाद बिक्री कर रहे दुकानदारों पर आर्थिक दंड लगाया। इस कार्यवाही के बाद पॉलीथिन में प्रसाद और पूजा सामग्री बेचने पर पकड़े जाने पर क़ानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी। इसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने मानसी गंगा दसविशा मार्ग पर छापामार और पॉलीथिन में प्रसाद मिठाई देने पर जुर्माना भी वसूला।

खाद्य विभाग के अधिकारी चन्दन पाण्डेय ने बताया कि पॉलीथिन को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के लिए प्रसाद और पूजा सामग्री को भी पॉलीथिन में बेचने नहीं दिया जा रहा है। जो दुकानदार आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं उन पर एक से पांच हजार का जुर्माना लगाया गया है। शहर की गोयल मिष्ठान भण्डार पर एक दिन में दो बार जुर्माना किया गया है। अब तक 38 लोगों पर पॉलीथिन को लेकर जुर्माना किया जा चुका है। विभाग के अधिकारी रात में भी सक्रिय है।

Related Articles

Leave a Comment