Home » भारी बारिश के बाद जिला प्रशासन का अलर्ट, शुक्रवार को रहेगी स्कूलों की छुट्टी

भारी बारिश के बाद जिला प्रशासन का अलर्ट, शुक्रवार को रहेगी स्कूलों की छुट्टी

by pawan sharma

आगरा। बुधवार देर रात से शुरू हुई बारिश ने आगरा शहर को जलमग्न कर दिया है। चारों ओर सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। स्कूल हो या ऑफिस या फिर मार्केट सभी इस समय जलमग्न नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के बाद लगातार हुई बारिश ने जिला प्रशासन के भी होश उड़ा दिए हैं। लगातार हुई मूसलाधार बारिश के कारण जिला प्रशासन भी कोई जोखिम उठाना नहीं चाहता है। इसीलिए जिला प्रशासन की ओर से भी अलर्ट जारी कर दिया है, साथ ही 27 जुलाई को स्कूल को बंद करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।

27 जुलाई को जिले के सभी स्कूल बंद होने के साथ-साथ भारी बारिश की चेतावनी के आदेश एडीएम सिटी के पी सिंह ने जारी किए हैं। आपको बताते चलें कि मौसम विभाग ने बुधवार को ही 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। इस चेतावनी के कुछ ही घंटों बीते थे कि लगातार हुई बारिश के कारण आगरा जलमग्न हो गया।

जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी कर लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी है और अनावश्यक रुप से बाहर ना निकलने की भी अपील की है, जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो सके।

Related Articles

Leave a Comment