479
आगरा। ऊंचे ऊंचे फ्लैट बनाकर लोगों को घर का सपना दिखाकर मोटी रकम हड़पने वाले बिल्डरों की मानो आफत सी आ गई है। पीड़ित ग्राहक तमाम बिल्डरों पर अन्य थानों में तमाम मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं। किसी कड़ी में बिल्डर के खिलाफ तमाम मुकद्दमे चल रहे है तो किसी के खिलाफ आईटी एक्ट के तमाम मुकदमे भी चल रहे हैं।
ऐसे ही गायत्री बिल्डर के हरिओम दीक्षित को थाना हरीपर्वत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है गायत्री बिल्डर के नाम से फर्म चलाने वाले हरिओम दीक्षित का धारा 138 एन आई एक्ट गैर जमानती वारंट चल रहा था। गैर जमानती वारंट को तामील करने गई हरीपर्वत पुलिस को सफलता मिल गई।
गायत्री बिल्डर के हरिओम दीक्षित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।