आगरा में एक कारोबारी की पत्नी और दो बेटियों के शव कोठी में मिले हैं। शव कोठी में बाथरूम में थे। कारोबारी की पत्नी और बेटियों की मौत से कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।आगरा के शाहगंज के पांडव नगर में रविवार रात को कोठी में तीन शव मिलने से हडकंप मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि शव कारोबारी रोहित की 35 वर्षीय पत्नी ऋतु और छह साल की बेटी काईरा और तीन साल की बेटी संचिका के हैं। शव कोठी में बाथरूम में मिले हैं, शव मिलने से खलबली मची हुई है।
घटना की जानकारी होते ही एसएसपी मौके पर पहुंच गए । फॉरेंसिक टीम के साथ में फिंगर एक्सपर्ट को भी मौके पर बुला लिया गया है ।
फिलहाल तीनों शवों को पोस्टमार्टम गृह भिजवा दिया गया है । और पति से पूछताछ के साथ में पुलिस पास पड़ोसियों, नाते रिश्तेदार से भी जानकारी जुटा रही है।
एसएसपी आगरा अमित पाठक का कहना है कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मौत का असली कारण क्या है।
बाथरूम के अंदर एक ही परिवार के तीन लोगों के शव मिलने से परिवार में हड़कंप है तो पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझी हुई है।