Home » ATM कार्ड बदलकर युवक को ऐसे लगा दिया 25 हजार रुपये का चूना

ATM कार्ड बदलकर युवक को ऐसे लगा दिया 25 हजार रुपये का चूना

by pawan sharma

आगरा। एटीएम से पैसे निकालते वक्त लापरवाही बरतना एक युवक को इतना भारी पड़ गया कि युवक भगवान सिंह को एटीएम में घुसे तीन युवकों ने ₹25000 का चूना लगा दिया। नगर के ज्यादातर एटीएम गार्ड रहते हैं जिस वजह से शातिर घटनाओं को अंजाम दे जाते हैं।

दरअसल थाना क्षेत्र एत्मादपुर के गांव मितावली निवासी भगवान सिंह पुत्र थान सिंह नगर के बरहन तिराहे स्थित केनरा बैंक के एटीएम से रूपए निकालने के लिए घुसा था। युवक का लेनदेन अंतिम स्थिति में था कि सभी एटीएम में दो तीन युवक अंदर आ गए और भगवान सिंह को हल्का धक्का दे दिया जिससे भगवान सिंह के हाथ में लगा एटीएम जमीन पर गिर गया और शातिर युवक ने एटीएम को बदलते हुए दूसरा एटीएम भगवान सिंह को थमा दिया और कहने लगा कि इस एटीएम में पैसे नहीं है कहीं और से निकाल लो। भगवान सिंह यह सुनकर वहां से चला गया लेकिन उसके पास उसके बहनोई का फोन आया कि उसके एटीएम से ₹25000 निकलने का मैसेज मोबाइल पर मिला है इसे सुनकर भगवान सिंह को पसीने आ गए।

आनन फानन में भगवान सिंह लौटकर एटीएम पहुंचा लेकिन तब तक युवक वहां से फरार हो चुके थे घटना की सूचना पाकर डायल हंड्रेड और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। और पुलिस द्वारा युवक से तहरीर लेकर आगे कार्यवाही करने की बात कही गई। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो निशानदेही पर युवकों तक पहुचने का प्रयास किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment