Home » रेलवे विभाग के इंजीनियर ने अपने ही विभाग में की चोरी, सीआईडी ने किया गिरफ़्तार

रेलवे विभाग के इंजीनियर ने अपने ही विभाग में की चोरी, सीआईडी ने किया गिरफ़्तार

by admin
Railway department engineer stolen in his own department, CID arrested

बरेली। रेलवे विभाग के इंजीनियर ने अपने ही विभाग में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इंजीनियर ने रेलवे विभाग के जनरेटर को चुराया और अपने घर पर लगा लिया। सीआईबी ने इंजीनियर के घर पर छापा मारा तो जनरेटर बरामद हुआ जिसके बाद सीआईडी ने इंजीनियर को गिरफ्तार कर आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया। आरपीएफ ने सरकारी संपत्ति चोरी के आरोप में इंजीनियर को जेल भेज दिया है।

पूरा मामला बरेली रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है। बरेली सिटी स्टेशन पर एआरटी (एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) की यूनिट बनाने की तैयारी चल रही है जिसके लिए जरूरत पड़ने पर पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर मुख्यालय से कुछ जेनरेटर भेजे गए थे। जनरेटरों को सिटी स्टेशन पर बने स्टोर में रखा गया था। स्टोर में जनरेटर की गिनती होने पर चोरी का पता चला। इसके बाद सीआईबी ने सभी सूचना के आधार पर इंजीनियर तारकेश्वर के घर पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम देकर चोरी किया हुआ जनरेटर बरामद किया

रेलवे सूत्रों के मुताबिक कुछ समय पहले सिटी स्टेशन के विद्युत विभाग में तैनात सीनियर सेक्शन इंजीनियर तारकेश्वर पाल को वीर सावरकरनगर में अपना मकान बनवाने के लिए जनरेटर की जरूरत पड़ी तो दिसंबर के पहले सप्ताह में स्टोर से एक जनरेटर चुराकर वो अपने घर ले गए।

Related Articles