आगरा। देश के छोटे-छोटेे बच्चों का बचपन बचाने की कन्याकुमारी से शुरू हुई मुहिम और भारत यात्रा आगरा आ पहुँची है। इस मुहिम व रैली की शुरुआत कन्या कुमारी से समाज सेवी कैलाश सत्यार्थी की चिल्ड्रन फाउंडेशन ने की है। जिसका नेतृत्व बचपन बचाओ आंदोलन की प्रमुख डॉ. संपूर्णा बेरुआ कर रहे हैं। बचपन बचाओ को लेकर आगरा आई भारत यात्रा में बच्चे व तमाम समाजसेवी संघठन शामिल रहे जो बच्चों के बचपन बचाने के लिए कार्य कर रहे हैं। आगरा आगमन पर इस यात्रा का शहरवासियों ने जोरदार स्वागत किया और बचपन बचाने के समर्थन में रेनबो हॉस्पिटल से गुरु के ताल तक रैली भी निकाली। जिसमें शामिल सभी लोगों ने बाल श्रम ख़त्म करने पर अपने विचार रखे।
रैली ख़त्म करने के बाद गुरुद्वारा गुरु के ताल पर विचार गोष्ठी भी हुई जिसमें सभी धर्मो के धर्म गुरुओं और शहर के सभी समाजसेवी संघठनो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने कैलाश सत्यार्थी के इस प्रयास की सराहना की। सभी धर्म गुरुओं का कहना था कि देश में अभी भी बहुसंख्यक के रूप में छोटे छोटे बच्चे काम कर रहे हे जिनसे उनका जीवन बर्बाद हो रहा है। देश की सरकार को बाल श्रम को रोकने और हर बच्चे को शिक्षा दिलाने का प्रयास करना चाहिए।
बैठक में मौजूद उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदुर संघठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने भी अपने विचार रखे और 20 वर्षो से मजदूरों के बच्चों के लिए कर रहे अपने कार्यों को सभी के सामने रखा। अभी तक उनके श्रमिक स्कूल से 16000 बच्चे शिक्षित हो चुके हैं। लोगों ने तुलाराम शर्मा के इन कार्यो की सराहना की और ऐसे प्रयासों से ही छोटे छोटे बच्चों के बचपन बचाने की बात कही।
इस दौरान बाबा प्रीतम सिंह महंत योगेश पुरी, फादर जोसेफ, मौलाना उजेर आलम, नरेश पारस, तुलाराम शर्मा, सोमा जैन, रवि कश्यप, राजेंद्र सचदेवा आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।