अलीगढ़। इगलास कोतवाली क्षेत्र के हाथरस रोड के गाँव नोगँवा में गंग नहर में पुल के नीचे बन्द बोरी में गर्भवती महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्यवाही कर जांच पड़ताल में जुट गई। इस घटना की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी लेकिन कोई उस महिला की शिनाख्त नही कर सका।
मामला इगलास थाना क्षेत्र के नोगँवा के पास नहर का है। एक बंद बोरी में से बदबू आ रही थी जिसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों ने इलाका पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब बोरे को खोला तो पुलिस के भी होश उड़ गए। बोरे में गर्भवती महिला का शव था जिसकेे पेट से एक मरा हुआ नवजात शिशु निकल आया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों की भारी तादाद में भीड़ जुट गई। पुलिस महिला की शिनाख्त के लगातार प्रयास कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि महिला शादीशुदा थी या नहीं। महिला के शरीर पर कुछ चोट के भी निशान है।
एसपी ग्रामीण अतुल शर्मा ने बताया है कि महिला के शव की शिनाख्त की जा रही है और आसपास के जिलों के सभी थानाध्यक्षों को इस अज्ञात शव के बारे में सूचना दे दी है, पुलिस की जांच इस बिंदु पर भी काम कर रही है कि कहीं आसपास के जिले से लाकर हत्या करने के बाद तो शव को यहाँ तो नही फेका गया है।