आगरा.मजदूरो के हितो के लिए कार्य कर रही उत्तर प्रदेश मजदुर श्रमिक संघठन की और से तांतपुर के पत्थर खदान क्षेत्र में मजदूरो के स्वास्थ और सुरक्षा को लेकर विचार गोश्ठी का आयोजन किया गया. इस विचार गोश्ठी में संघठन के अध्यछ तुलाराम शर्मा और चिकित्सक डॉ रमेश चंद्र शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे. संघठन के अध्यछ तुलाराम शर्मा ने मजदूरो को अपने हक़ और सरकार की और से दी जा रही सुविधाओ और योजनाओ की जानकारी दी.साथ ही श्रमिको के अधिकारो के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया. जिसमे पत्थर खदान मजदूरो ने अपने हक़ और कामकाजी घंटे, न्यूनतम मजदूरी, महिलाओ को सामान वेतन इर् मजदूरो के बच्चों को शिक्षा के मुद्दे शामिल थे जिसके लिए मजदूरो ने हस्ताक्षर किये जिन्हें संघठन अध्य्क्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री को सौपेंगे.
इसके बाद चिकित्सक रमेश शर्मा ने पत्थर खदान मजदूरो को खदान में काम करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया. उनका कहना था की पत्थर खदान मजदूरो को सबसे ज्यादा सिलिकोसिस की बीमारी होती है इसलिए मजदूरो को नकाव पहनकर काम करना चाहिए और समय समय पर स्वास्थ का चेक up करना चाहिए. जिससे अगर कोई बीमारी होती हे तो उसका तुरंत उपचार सुरु हो सके
पत्थर खदान मजदूरों को किया गया जागरूक
273
previous post